
OnePlus की ओर Power Bank होने जा रही है लान्च, ये दो फोन एक साथ ही होंगे ज्लदी से चार्ज, जानिए इसकी कीमत-फीचर्स के बारे मे
OnePlus Power Launch: वन प्लस पावर बैंक 18W चार्जर सपोर्ट करने वाला है।. इससे हम आसानी से एक साथ दो स्मार्टफोन को चार्ज कर सकेंगे।
OnePlus पावर बैंक की कैपेसिटी 10,000mAh है।
ये पॉवर बैंक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, और एक साथ दो फ़ोन चार्ज करने कि छमता रखता हैं।
चीनी स्मार्टफ़ोन बनाने वाले OnePlus भारत में अब एक नई पावर बैंक लॉन्च करने वाली है।. इसे कंपनी ने OnePlus 8T इवेंट पे ही यह लॉन्च किया था।.
OnePlus पावर बैंक 18W यह फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।. इसमें एक मुख्य बात ये है कि इससे एक साथ दो स्मार्टफोन्स आसानी से चार्ज कर सकेंगे ।, इसमें डुअल यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
OnePlus Power Bank में 10,000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी के द्वारा कहा गया है कि इसमें 12 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन है।.
OnePlus Power Bank का दाम 1,299 रुपये है, और इसको फिलहाल भारत में ही बेचना अनिवार्य है। यह 15 अक्टूबर से OnePlus ऐप और वेबसाइट पर आसानी से मिल रहा है। अब यह Amazon और Flipkart पर भी उपलब्ध हैं। इसे ग्रीन कलर में लाया गया है।
कंपनी का कहना है कि इसमें दिए हुए बटन को डबल क्लिक करने पर लो पावर ऐक्टिवेट कर सकेंगे । यह इयरफोन्स भी ओर दूसरी ऐक्सेरीज को भी चार्ज कर सकता हैं।.
OnePlus Power Bank में लिथियम पॉलिमर बैटरी इसमें लगाया गया है, इसकी बॉडी 3D कर्व्ड डिजाइन की बनाई गई है।.
इसके साथ आप ओर हम माइक्रो यूएसबी या टाइप सी दोनों ही केबल आराम से लगा कर यूज कर सकेंगे। कंपनी में इसके लिए इसमें 2-1 चार्जिंग केबल देना अनिवार्य समझा है ।.