
दोस्तो आप भी तैयार हो जाए आने वाले कुछ दिनों में इस नए ऑफर के लिए। क्यों कि रिलायंस कंपनी की अभी तक कि सभी ऑफर बेहतर रही है , इसलिए हमे आशा है आगे भी ऐसा ही होने वाला है।
Jio launch phone 3 mobile coming soon: पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत और चीन के बीच बढ़ रहे तेज़ी से झगडे ओर टकराव के चलते चाइनीज समान को बहिष्कार करने की मांग जोर सोर से खत्म होते हुए नजर आ रही है। अब इस बीच रिलायंस ग्रुप इस बार चाइना के मोबाइल को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए एक बहुत अच्छी मोबाइल लेकर आया है।
Jio launch phone 3 mobile coming soon-
जियो इससे भी पहले लोगो को अपने कामों से खुशियां दी है। जिओ की कंपनी पहले अपनी सिम लाकर इंटरनेट की स्कीम को सस्ता कर पूरी दुनिया में अपना रंग जमा दिया था। इसके बाद इसका असर ऐसा हुआ था कि बाकी कंपनियों को अपने इंटरनेट के प्लानो में भारी कटौती करनी पड़ गई थी।
एक बार फिर से रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी अपने ग्राहकों के बीच एक सुनहरा तोहफा लेकर आये है। यह मोबाइल जिसका इस्तेमाल भारत में बड़ी मात्रा में हों रहा है। लेकिन हमारे भारत में मोबाइल ज्यादातर चाइनीज की ही है, जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है।
रिलायंस ग्रुप ने चीन को एक बड़ा झटका देने की ठान लिया है। ऐसे में मोबाइल मार्किट में अपनी जगह बनाने के लिए यह नय मोबाइल लेकर आया है।
Jio launch phone 3 mobile coming soon
यह मोबाइल कुछ इस तरह है।
4-128,6-128,4-64,4-128, साथ मे 6-128, 2-32 में भी आए है, और 3-32 में भी उपलब्ध रहने वाला है , अभी तक इसका दाम के बारे में कोई जानकारी हासिल हुई है ,लेकिन यह रैम और रोम के बारे में सभी रेंज में यह मोबाइल उपलब्ध रहेगा।