
how to recover delete Whats app chat
सबसे लोकप्रिय मैसेज करने वाला ऐप्प है व्हाट्सप्प। व्हाट्सप्प पर हम लोगो से बात करते है , जिसे चैट मैसेज कहा जाता है। अचानक किसी वजह से या गलती से बेहद ज़रूरी मैसेज हम डिलीट कर बैठते है। यह हमे सोच में डाल देता है , कि डिलीट किये हुए व्हाट्सप्प मैसेज को हम वापस कैसे पा सकते है। आपको व्हाट्सप्प मैसेज पाने के लिए लम्बा रिसर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको कुछ आसान उपाय बताएँगे जिसके ज़रिये आप सरलता से डिलीट हुए व्हाट्सप्प चैट को वापस रिकवर कर सकते है | हम आपको गूगल ड्राइव और लोकल बैक अप द्वारा deleted चैट मैसेज को रिकवर करना सिखाएंगे।
आप चैट का back अप अपने मोबाइल फ़ोन पर भी कर सकते है , जिसे लोकल स्टोरेज बैक अप कहा जाता है।
आप अपने व्हाट्सप्प चैट के बैक अप को गूगल ड्राइव पर भी सेव कर सकते है। व्हाट्सप्प की सेटिंग्स को करने के पश्चात , आपकी व्हाट्सप्प चैट का बैक अप , जीमेल की गूगल ड्राइव पर सेव हो जाएगा , जिसके बाद आप जब चाहे इसे रिस्टोर कर सकते है।
गूगल ड्राइव के ज़रिये बैक अप रिकवरी के स्टेप्स
आप अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प ऐप्प खोल ले।
उसके पश्चात जहाँ ऊपर तीन डॉट्स है , वहां पर क्लिक करे।
Settings विकल्प पर क्लिक करे।

उसके बाद Chats ऑप्शन पर क्लिक करे।

फिर उसके पश्चात नीचे Chat Back Up पर क्लिक ज़रूर करे। उसके बाद ठीक आपके समक्ष एक वेब पेज खुल जाएगा , वहां पर नीचे विकल्प पर ध्यान दे।

उसके बाद जीमेल आयडी आ जायेगी , उसका चयन करे। अगर जीमेल आयडी ना शो करे , तो Add account पर क्लिक करे।फिर जीमेल आईडी पर लोग इन करे। जीमेल आईडी पर क्लिक करने के पश्चात Wifi पर भी सेलेक्ट करे।

आप मैसेज का बैक अप लेना चाहे तो उसे सेलेक्ट करे। सेटिंग्स करने के पश्चात बैक अप पर क्लिक करे। व्हाट्सप्प चैट का बैक अप आपके जीमेल की गूगल ड्राइव पर सेव होना शुरू हो जाएगा। आपके चैट का बैक अप गूगल ड्राइव पर दैनिक सेव होता रहेगा।
व्हाट्सप्प डिलीट हुए मेसेज को पुनः रिस्टोर कैसे करे
इसके लिए आपको अपने व्हाट्सप्प ऐप्प को मोबाइल से अनइंस्टाल करके फिर से प्ले स्टोर के माध्यम से इनस्टॉल करना होगा , उसके बाद आपको अपने अकाउंट पर लोग ( log ) इन करना होगा , तब आपको पुराने चैट को रिस्टोर करने का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करके , आपके व्हाट्सप्प के समग्र पुराने चैट मेसेज रिस्टोर हो जाएंगे।
लोकल बैक अप से रिस्टोर कैसे करे
आपके फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज में लोकल बैक अप , व्हाट्सप्प निर्माण करता है। यह उपाय केवल एंड्राइड यूज़र्स के लिए है। सबसे पहले फाइल मैनेजर को डाउनलोड करे , फिर ओपन करे। व्हाट्सप्प फोल्डर पर तुरंत जाए। वहां Database पर क्लिक करे। यह एक ऐसी फोल्डर है , जिसमे व्हाट्सप्प की सारी बैक अप फाइल मौजूद है। msgstore.db.crypt12 नामक फाइल को एडिट करके एक नया नाम दे। फिर गूगल ड्राइव पर जाए और व्हाट्सप्प Back up डिलीट करे। व्हाट्सप्प को अनइंस्टाल करके इनस्टॉल करे। जैसे ही इनस्टॉल करके आप व्हाट्सप्प ओपन करेंगे , यह लोकल स्टोरेज से बैक अप लेने के विषय में पूछेगा। msgstore.db.crypt12 फाइल का चयन करे और रिस्टोर को दबाये। आपका व्हाट्सप्प मैसेज आपको तुरंत प्राप्त हो जाएगा।
