
हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा में केदारनाथ की यात्रा का विशेष महत्व है। इसमें भगवान शिव के मंदिर केदारनाथ जो उत्तराखंड के उत्तरी राज्य में स्थित है, उसकी विशेष मान्यता है। यहां लाखों की संख्या में भगवान शिव के भक्त केदारनाथ के दर्शन के उद्देश्य से आते हैं।
महाभारत के पांडवों ने बनाया था केदारनाथ मंदिर:
केदारनाथ में काफी ठंड होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए केवल यह मंदिर अप्रैल और नवंबर के महीने में ही खोला जाता है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो। मंदाकिनी के पास गढ़वाल हिमालय की श्रृंखला ऊपर केदारनाथ मंदिर स्थित है। मान्यता है कि महाभारत के पांडवों ने इस मंदिर को बनाया था और वहीं दूसरी ओर गुरु शंकराचार्य ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण भी करवाया। इसके अलावा कई ऐसे रोचक तत्व है जो केदारनाथ मंदिर से जुड़े हैं और आप को आश्चर्यचकित कर दे सकते हैं।
जाने केदारनाथ मंदिर के कुछ आश्चर्यजनक और रोचक तथ्य के बारे में
केदारनाथ मंदिर 3583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस मंदिर को इस तरह से बनाया गया है कि एक शानदार इंजीनियरिंग और वास्तुकला देखने को मिलती है। पत्थरों के विशाल स्लैबों की मदद से इस केदारनाथ मंदिर का निर्माण कराया गया है। इस मंदिर को एक आयताकार मंच पर बनाया गया है जिसकी ऊंचाई 6 फीट है।
केदारनाथ मंदिर में किए जाने वाले अनुष्ठान होते हैं कन्नड़ भाषा:
केदारनाथ मंदिर में कुल 5 मुख्य पुजारी है। यहां प्रत्येक वर्ष अप्रैल और नवंबर के महीने में भीड़ लगती है। इसके अलावा अभी देखा जाता है कि यहां जितने भी अनुष्ठान केदारनाथ मंदिर में किए जाते हैं सभी कन्नड़ भाषा में होते हैं।
केदारनाथ के बारे में ऐसी रोचक तथ्य काफी प्रसिद्ध है। पांडवों द्वारा बनाया गया केदारनाथ आज भी हिंदू धर्म में चारों धामों में एक है।