
अक्षय कुमार स्टार हारार कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 9 नवंबर को आने वाली है। राघव लारेंस इस फ़िल्म के साथ वो बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।
उन्हे इस फिल्म में ट्रांसजेंडर समुदायों के मुद्दो को उठाने के लिए उन्हें मजबूर किया गया था। तमिल हरार् कॉमेडी, मुनी 2: कांचना का रीमेक का है ये इसको लारेंस के द्वारा 2011में बनाया गया था।
राघव लारेंस ने कहा ” मै एक ट्रस्ट चला रहा हूं। ओर ट्रांसजेंडर ने मेरी ट्रस्ट को सामने से आ कर मेरी मदद की है।जब मैंने उन लोगो कि बात सुनी , तो मुझे ऐसा महसूस हुआ की उनकी कहानी अब हर किसी को बताना चाहिए। पहले कांचना को दिखा कर उस माध्यम से ओर अब इस फिल्म लक्ष्मी के साथ फिल्म देखने के बाद सभी लोगो को यह पता चलेगा कि आखिर में मै इस फिलम में क्या उन्हे दिखाना चाहता हूं।
मैंने पहली बार इस हरार कॉमेडी शैली मे ट्रेस जेंडर के बारे में एक बहुत हि अच्छी सामाजिक संदेश सामिल किया गया है।
नवंबर में आ रही ह ये फिल्म यह फिल्म अक्षय के सह कलाकार , कियारा आडवाणी , आयशा रजा मिश्रा , तुषार कपूर ओर शरद केलकर । तमिल में कांचना क़ रिलीज के होने के बाद ही ट्रेसगेंडर स से बहुत सारी तारीफे मिली हैं।
वे लोग सीधे मेरे घर पर आए ओर उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है। इसलिए जब अक्षय कुमार हिंदी में यह भूमिका निभाए ,तोह मेरा मानना था कि यह संदेश दर्शकों को व्यापक स्तर पर पहुंच जायेगा । यह कहानी बहुत ही अच्छी है मेरा मानना है इस ज्यादा से ज्यादा लोग देखे ओर इन्हे समझे। अक्षय सर बहुत अच्छे कलाकार है उन्होंने इस भूमिका को स्वीकार किया ओर निभाने के लिऐ मै उनका का बहुत ही आभारी हूं। वो जो भी फिल्म बनाते है उसको दिल से करते है। यह फ़िल्म अटोटी प्लेटफॉर्म डिज्नी hotstar पे आने वाली है। बहुत जल्दी ही।