
मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी जो कि बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं और जिन्होंने फिल्मी दुनिया में भी कदम रख दिया है, बीते कई दिनों से उनकी मां बनने की खबर सामने आ रही थी। सपना चौधरी के बेटे की पहली तस्वीर भी अब लोगों को सोशल मीडिया में देखने के लिए मिल रही है।
यकीन करना हुआ मुश्किल
सपना चौधरी मां तो जरूर बन गईं, लेकिन उनकी शादी की खबर इससे पहले कभी सामने नहीं आई थी। ऐसे में जब उनके मां बनने की खबर उड़ी तो किसी के लिए भी इस पर यकीन करना बहुत ही मुश्किल हो गया था। हाल ही में बेटे को जन्म देने वालीं सपना चौधरी को सोशल मीडिया में शादी की बात छुपाने के लिए ट्रोल भी किया जाने लगा था।
ट्रोलर्स को पति का जवाब
ऐसे में सपना चौधरी के पति वीर साहू जो कि खुद एक हरियाणवी सिंगर हैं और पंजाबी फिल्मों में जिन्होंने अभिनय भी किया है, उन्होंने सपना को ट्रोल कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई।
वीर साहू ने बताया
फेसबुक लाइव के जरिए वीर साहू सामने आए और उन्होंने यह जानकारी दी कि इसी साल जनवरी में उन्होंने शादी रचा ली थी। उनके फूफा जी का निधन हो गया था, जिसकी वजह से उन्होंने शादी के बारे में किसी को भी नहीं बताया। यही नहीं जब वे पिता बने तो इस दौरान उनके चचेरे भाई की मौत हो गई। यही वजह है कि किसी को भी उन्होंने यह बात नहीं बताई और बाद में पार्टी करने की योजना बनाई।
ऐसे हुई दोनों की मुलाकात
सपना चौधरी की अपने पति वीर साहू से पहली बार वर्ष 2015 में मुलाकात हुई थी। पहली ही नजर में वे सपना चौधरी को पसंद भी आ गए थे। दोनों की प्रेम कहानी आगे तो बढ़ती रही, मगर सोशल मीडिया में हमेशा बेहद सक्रिय दिखने वालीं सपना चौधरी ने कभी भी इसके बारे में एक लफ्ज़ भी नहीं कहा।
किया था अपने प्यार का खुलासा
इसी साल हालांकि सपना चौधरी और वीर साहू ने एक-दूसरे से प्यार करने की बात स्वीकार की थी, मगर शादी के बारे में इन्होंने कुछ भी नहीं कहा। सोशल मीडिया में वायरल हो रही सपना चौधरी के बेटे की तस्वीर को उनके प्रशंसक बहुत पसंद कर रहे हैं और वे इसे बेहद क्यूट भी बता रहे हैं।