
इस साल 2020 में बॉलीवुड में जिस तरह से एक ओर लगातार एक से बढ़कर एक दुखद घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अब एक और दुखद घटना यह है कि जाने-माने एक्टर आसिफ बसरा की मौत हो चुकी है।
इस साल 2020 में बॉलीवुड में जिस तरह से एक ओर लगातार एक से बढ़कर एक दुखद घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अब एक और दुखद घटना यह है कि जाने-माने एक्टर आसिफ बसरा की मौत हो चुकी है।
लोग उन्हें उनके एक्टिंग के जरिए काफी पसंद करते थे जिसके कारण आसिफ बसरा की फैन फॉलोइंग भी काफी थी। आशीफ बसरा का निधन गुरुवार, 12 नवंबर के दिन हुआ। बता दे कि खबरों के मुताबिक आसिफ बसरा हिमाचल प्रदेश के एक धर्मशाला में प्राइवेट कॉम्प्लेक्स में रह रहे थे जहां से उनके शव को निकाला गया।
आखिर आशीफ बसरा ने क्यों किया सुसाइड?
आसिफ बसरा की मौत को लेकर लगातार खबरें आ रही है कि आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ही सुसाइड की। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह एक लंबे समय से डिप्रेशन की दौर से गुजर रहे थे। इसके बाद ही उन्होंने सुसाइड का फैसला लिया और गले में फांसी का फंदा लगा लिया। एक्टर आशीफ बसरा ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया। उन्होंने परजानिया और फ्राइडे जैसी बॉलीवुड मूवी में अपना अच्छा प्रदर्शन दिया। इसके अलावा उन्होंने वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई में भी इमरान हाशमी के पिता का किरदार निभाया था।
आशीफ बसरा के घर एक पालतू कुत्ता था, जिसे घुमाने के बाद आसिफ बसरा ने उसकी रस्सी से ही फांसी लगा ली। आखिर आशीफ बसरा ने सुसाइड क्यों किया और इसके पीछे क्या कारण रहे इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। आसिफ बसरा की मृत्यु के बाद पुलिसकर्मी तक खबरों के पहुंचने पर वहां घटनास्थल पर पुलिस और उनकी टीम मौजूद हुई, जिससे काफी भीड़ भी हो गई थी।
एसपी विमुक्त रंजन इस बात की पुष्टि करते हुए कहते हैं कि मामले की जांच पुलिस टीम द्वारा लगातार जल रही है और जल्द ही इसका पता लगाया जाएगा। खबरों के मुताबिक आसिफ बसरा काफी लंबे समय से एक विदेशी महिला के साथ रह रहे थे जो UK की रहने वाली है। एक्टर आसीफ बसरा उस महिला के साथ लिव-इन में रह रहे थे।